
ब्रिटेन में हाल ही में एक अनोखा सर्वे हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि यहां का एक बिस्तर 10 सालों में कम से कम 720 घरेलू झगड़े और 480 सेक्स सेशंस का साक्षी बनता है। इसके अलावा 10 सालों में एक बिस्तर पर से औसत 3650 ट्वीट्स और 14,600 टेक्स्ट मैसेजेस किए जाते हैं।
स्टडी में यह भी बताया गया है कि ब्रिटिश 10 में से सिर्फ़ 2 साल 8 महीने अपने बिस्तर पर सोते हैं। इसके अलावा इतने समय में बिस्तर पर 3640 आलिंगन, 4160 किस, 120 ब्रेकफ़ास्ट और 240 बुक रीडिंग सेशन्ज़ भी होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें